Breaking News
bihar:-‘महागठबंधन-के-घटक-दल-हायना-के-झुंड,-जो…’,-bjp-प्रवक्ता-नीरज-कुमार-ने-बोला-हमला
Bihar: ‘महागठबंधन के घटक दल हायना के झुंड, जो…’, BJP प्रवक्ता नीरज कुमार ने बोला हमला

Bihar: ‘महागठबंधन के घटक दल हायना के झुंड, जो…’, BJP प्रवक्ता नीरज कुमार ने बोला हमला

Bihar News: बिहार में बीते गुरुवार को हुई महागठबंधन की बैठक के बाद से एनडीए लगातार हमलावर है. महागठबंधन के घटक दलों को घेरा जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दल हायना के झुंड हैं, जो आपसी वर्चस्व की लड़ाई में एक-दूसरे को शह और मात के खेल में लगे हैं. सीटों के बंटवारे को लेकर भारी सिर फुटव्वल होने वाला है.

उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस जहां 70 से ज्यादा सीटों की मांग कर रही है. मुकेश सहनी की पार्टी 60 सीटों की मांग कर रही है. इसके अलावा जो इनमें और भी दल हैं, उनमें सीटों के बंटवारे को लेकर भगदड़ मचने वाली है. ऐसे भी महागठबंधन के घटक दलों के कई नेता लगातार हम लोगों के संपर्क में हैं कि वहां उनको मन माफिक चीजें नहीं मिलती है तो वो दरिया, नदी-तालाबों को छोड़कर समुद्र में आने की तैयारी में है, बीजेपी एक समुद्र है, वहीं इंडिया गठबंधन एक छोटा सा तालाब है, लोग समुद्र में तैराकी करना पसंद करेंगे, न कि तालाब में.

CM फेस घोषित न करने पर भी BJP ने घेरा
वहीं महागठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं घोषित किए जाने पर भी बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि कांग्रेस इस बार बिहार महागठबंधन में बहुत ही स्मार्ट रोल प्ले कर रही है. पहले आरजेडी और कांग्रेस का वोट बैस एक हुआ करता था. आरजेडी कांग्रेस का ही राजनीतिक खून पी पीकर उस हैसियत में आ गई है, जहां वो कांग्रेस को आंखे दिखाती थी, कांग्रेस को ये बात अच्छी तरह से समझ में आ गई है. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एक बार और समझ में आ गई है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में लीडर ऑफ अपोजिशन की ही वैकेंसी खाली है. इसलिए कांग्रेस बार-बार तेजस्वी यादव, लीडर ऑफ अपोजिशन को,लीडर का अपोजिशन की तरह ही मान रही है. कांग्रेस बिहार में अब आरजेडी की पिछलगू नहीं रहना चाहती. 

यह भी पढ़ें: Jamui Road Accident: जमुई में नींद की झपकी आने से पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दुल्हे के 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत

Check Also

डिप्टी-सीएम-एकनाथ-शिंदे-का-बड़ा-बयान,-‘पाकिस्तान-पर-सर्जिकल-स्ट्राइक-3-की-तैयारी-शुरू’

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, ‘पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक 3 की तैयारी शुरू’

🔊 Listen to this Eknath Shinde On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी …