Bihar Politics: कांग्रेस पार्टी ने बक्सर के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय (Manoj Kumar Pandey) को निलंबित कर दिया है. बीते रविवार (20 अप्रैल) को बक्सर में मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की सभा थी. इस कार्यक्रम में लोगों की बहुत ज्यादा भीड़ नहीं दिखी. ऐसे में मनोज कुमार पांडेय पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा. सोमवार (21 अप्रैल) को खबर आई कि पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. अब इस पर मनोज कुमार पांडेय की प्रतिक्रिया आई है.
‘पेड़ की तरफ चले गए थे लोग… भीड़ थी, वीडियो है’
मनोज कुमार पांडेय ने कहा, “भीड़ काफी थी. हमारे पास वीडियो भी है. खरगे जी प्रसन्न भी थे. एयरपोर्ट से हम लोगों ने उनको रिसीव भी किया था. भाषण भी 50 मिनट का हुआ. जिस भीड़ की बात हो रही है तो पीछे में पंखा नहीं था. फील्ड में दाईं तरफ और बाईं तरफ पेड़ थे. पीछे के लोग पेड़ की तरफ चले गए, तो पीछे में जो कुर्सियां थीं वह खाली हो गईं.”
15 हजार लोगों के खाने-पीने की हुई थी व्यवस्था
कार्यक्रम के दिन को लेकर मनोज पांडेय ने आगे कहा, “तपिश वाली गर्मी थी. पारा 42 डिग्री तक था. लोगों को पेड़ दिखा तो चले गए. व्यवस्था में कोई कमी नहीं थी. 15 हजार लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी.” पार्टी की ओर से निलंबन की कार्रवाई पर उन्होंने कहा, “पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है. पार्टी का जो लेटर हम लोगों को मिला है तो हम लोग देखेंगे. लोग खुश नहीं थे ऐसी बात नहीं है. हम लोग यहां से 2015 में जीते, 2020 में जीते.”
भीड़ को लेकर विपक्ष उठा रहा था सवाल
बता दें कि रविवार को बक्सर में मल्लिकार्जुन खरगे की सभा में भीड़ नहीं जुट पाई थी तो सत्ताधारी पार्टी ने तंज कसा था. वीडियो शेयर किए गए. दिखाया गया कि कुर्सियां खाली हैं. अब एक तरफ जहां पार्टी ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय को निलंबित किया है तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने कुछ और ही दावा किया है.
यह भी पढ़ें- ‘बिहार में मोदी-नीतीश का महाजंगलराज’, तेजस्वी यादव ने कहा- विधि-व्यवस्था का जनाजा निकल चुका