Breaking News

Kashmir Terror Attack: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद यानी बुधवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर पर कायराना हमला करार दिया है. उन्होंने कहा है कि इस हमले की मैं भर्त्सना करता हूं.

अशोक गहलोत ने आगे कहा, “देश आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट है और पीड़ित परिवारों के साथ पूरी तरह से खड़ा है. उनके प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हम सब को अंदर तक झकझोर दिया है. पहलगाम कोई सीमावर्ती इलाका नहीं है बल्कि कश्मीर का अंदरूनी इलाका है जो पर्यटन के लिए मशहूर है. यहां तक पहुंचे आतंकी पर्यटकों को निशाना बनाकर देशभर में दहशत फैलाने के नापाक इरादे रखते हैं.” 

उन्होंने कहा कि आतंकियों ने पत्नियों और बच्चों को अलग कर कोई रहम नहीं दिखाया बल्कि ऐसा इसलिए किया, जिससे महिलाओं और बच्चों को उनके पति और पिता की उनकी आंखों के सामने मारने का जीवनभर का दुख और सदमा दे सकें. हथियारों के बल पर निहत्थों को निशाना वाले समझ लें, भारत देश कभी ऐसे कायराना हमलों से न डरा है और न ही डरेगा. ऐसे आतंकियों को हमारे सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देंगे.

पहलगाम आतंकी हमले में 26 की मौत

पूर्व सीएम अशोक गहलोत का यह बयान आतंकवादियों द्वारा मंगलवार (22 अप्रैल) दोपहर को कश्मीर के पहलगाम शहर के एक पर्यटन स्थल में गोलीबारी और 26 लोगों की हत्या करने के बाद आया है. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे. 

पहलगाम आतंकी हमला साल 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला बताया जा रहा है. पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा (एलईटी) से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

Check Also

डिप्टी-सीएम-एकनाथ-शिंदे-का-बड़ा-बयान,-‘पाकिस्तान-पर-सर्जिकल-स्ट्राइक-3-की-तैयारी-शुरू’

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, ‘पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक 3 की तैयारी शुरू’

🔊 Listen to this Eknath Shinde On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी …