Breaking News
आतंकवादियों-के-साथ-कैसा-व्यवहार-हो?-पहलगाम-हमले-के-बाद-प्रेमानंद-महाराज-ने-बताया,-वीडियो-वायरल
आतंकवादियों के साथ कैसा व्यवहार हो? पहलगाम हमले के बाद प्रेमानंद महाराज ने बताया, वीडियो वायरल

आतंकवादियों के साथ कैसा व्यवहार हो? पहलगाम हमले के बाद प्रेमानंद महाराज ने बताया, वीडियो वायरल

Premanand Maharaj On Pahalgam Attack: जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रेमानंद महाराज ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. प्रेमानंद महाराज से संबंधित एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किए गए वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने बताया है कि आतंकियों के साथ क्या करना चाहिए.

वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने कहा- इनकी बुद्धि भ्रष्ट है. ये शासन के द्वारा ही नियंत्रित किए जा सकते हैं. इन अधर्मियों का विनाश करो. कौन सा ऐसा धर्म है जो दूसरो का अहित कर के पुष्ट होता है. वह धर्म नहीं, अधर्म है. अभी पता चल जाए कि शरीर के किसी हिस्से में कैंसर है तो उसे काटकर जिन्दगी बचाई जाती है. दूसरो को पीड़ा देना, परेशान करना पीड़ित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो. जो अपनी मनमानी को धर्म मानें उनके खिलाफ कार्रवाई हो. 

पहलगाम हमला: ‘मैं तो आ गई, अब मेरा शुभम वापस नहीं आएगा…’ ऐशान्या की ये बातें पढ़कर रो देंगे आप

जो अपराधी हैं, उनका विनाश हो- प्रेमानंद जी महाराज
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि  जो अपराधी हैं, उनका विनाश किया जाए. एक आदमी लाखों को पीड़ित कर रहा है. देश के देश को भय में डाल रहा है. 

बता दें पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोग मारे गए हैं. इसमें भारतीय वायुसेना के एयरमैन, आईबी के अधिकारी भी शामिल हैं. पहलगाम हमले के बाद, बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की मीटिंग हुई जिसमें पांच अहम निर्णय लेते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने का फैसला लिया गया है.

भारत सरकार ने इंडस वॉटर ट्रीटी को निलंबित करने, सार्क वीजा के तहत भारत आए पाक नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने, उच्चायोग में अधिकारियों की संख्या 55 से 30 करने का निर्णय लिया गया है.

उधर, बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ’22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस बेरहमी  से आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है… पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है. सरकार भी यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास कर रही है कि वर्तमान में उपचाराधीन परिवार के सदस्य जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.’

Check Also

डिप्टी-सीएम-एकनाथ-शिंदे-का-बड़ा-बयान,-‘पाकिस्तान-पर-सर्जिकल-स्ट्राइक-3-की-तैयारी-शुरू’

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, ‘पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक 3 की तैयारी शुरू’

🔊 Listen to this Eknath Shinde On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी …