Breaking News

Aligarh News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले में करीब 25 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए पाकिस्तान नागरिकों का वीजा रद्द कर 48 घंटे में भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है. ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा अलीगढ़ में रह रहे 57 पाकिस्तानी नागरिकों की जांच जारी है.

इनमें 15 पाकिस्तानी नागरिक ऐसे हैं. जिन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया हुआ है. लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के फैसले को लेकर प्रशासन जानकारी जुटाने में लग गया है. केंद्र की मोदी सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने की घोषणा की है. इसका सीधा असर अलीगढ़ में रह रहे 57 पाकिस्तानी नागरिकों पर पड़ सकता है, जो दीर्घकालिक वीजा पर यहां रह रहे हैं. 

वर्तमान में अलीगढ़ के अंदर 57 पाकिस्तानी नागरिक
ऐसे में जिला प्रशासन इसको लेकर भी माथापच्ची करने में जुटा हुआ है. हालांकि ये नागरिक मुख्य रूप से पाकिस्तान से अलीगढ़ में अपने रिश्तेदारों और परिचितों से मिलने आते-जाते रहते हैं. लेकिन वर्तमान में अलीगढ़ में 57 पाकिस्तानी नागरिक दीर्घकालिक वीजा (LTV) पर रह रहे हैं. इनमें कुछ ऐसे भी हैं. जो बीच-बीच में पाकिस्तान जाते और आते रहते हैं.

वही केंद्र सरकार ने शार्क नियमों के तहत बने वीजा रद्द करने का ऐलान किया था. इसी क्रम में पाकिस्तान से अल्पकालिक वीजा पर अलीगढ़ आए तीन लोग खोजे गए हैं. जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. जिला प्रशासन द्वारा इन तीनों को प्रस्थान प्रपत्र थामा कर वापस पाकिस्तान जाने को कहा जाएगा.

15 पाकिस्तानी नागरिकों ने, भारत की नागरिकता के लिए किया आवेदन
वही खुफिया सूत्रों के अनुसार, फिलहाल कोई भी नया पाकिस्तानी नागरिक अलीगढ़ नहीं आया है. इसके अतिरिक्त, अलीगढ़ में रहने वाले 15 पाकिस्तानी नागरिक ऐसे भी हैं, जिन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर रखा है. भारत की नागरिकता को लेकर किए गए आवेदन अभी भी लंबित हैं.

अप्रैल 2022 में अलीगढ़ में 17 पाकिस्तानी नागरिकों ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था. जिसमे तीन हिंदू परिवारों को भारतीय नागरिकता दी गई थी. जबकि 4 मुस्लिम परिवार प्रतीक्षा में थे. केंद्र सरकार के इस ताजा फैसले के बाद इन लंबित आवेदनों के साथ रह रहे पाक नागरिकों की स्थिति क्या होगी? यह अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार अब अलीगढ़ जिला प्रशासन इन्हें खोजकर पाकिस्तान भेजने की तैयारी में जुटा है.

डीएम संजीव रंजन ने क्या बोला?
डीएम संजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानियों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश है. ऐसे में अलीगढ़ में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का डाटा प्रशासन द्वारा जुटाया जा रहा है. साथ ही केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह भी देखा जा रहा है कि कौन कब-कब आया था और उसके प्रवास की अवधि कितनी रही है?

यह भी पढ़ें- UP Board Results 2025 में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के लिए सीएम योगी का बड़ा ऐलान, मिलेगा ये सम्मान

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …