Breaking News
बुलंदशहर-में-कार-सवारों-ने-राहगीरों-को-रौंदा,-पुलिस-ने-चार-आरोपियों-को-किया-गिरफ्तार
बुलंदशहर में कार सवारों ने राहगीरों को रौंदा, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

बुलंदशहर में कार सवारों ने राहगीरों को रौंदा, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bulandshahr News: बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गाँव सुनहेरा में बीते 21 अप्रैल की रात दबंगो ने अपनी काले रंग की कार से दलित समाज के 4 लोगों को कुचल दिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में इतेमाल की गई काले रंग की थार गाड़ी भी बरामद कर ली है. इस घटना में एक शीला नाम की महिला की मौत हो गई थी, जबकि 2 महिला व 1 पुरुष को गंभीर हालात में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 

ग्रामीणों के मुताबिक, ठाकुर समाज के युवक देर रात तेज रफ्तार में कार लेकर जा रहे थे जिस ग्रामीणों ऐतराज जताया था. इसके बाद उन्होंने गली गलौच करते हुए जाति सूचक शब्द कहे और धमकी देते हुए चले गए. कुछ देर बाद दबंग अपनी काले रंग की थार कार में लौटकर वापस आये और घर के बहार खड़े लोगो को जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ा दी.

घटना वीडियो आया था सामने
दबंग यही नही रुके दबंगो ने कार से लोगो को दो तीन बार रौदा. इसमे शीला नाम की वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 लोग गम्भीर घायल हो गए. वही घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमे काले रंग की थार कार लोगो को रौंदते हुए दिखाई दे रही है. घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से गाँव मे भारी पुलिस बल तैनात किया गया, इसके लिए कई थानों से बल बुलाया गया.

घटना में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर 6 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया था. कोतवाली देहात पुलिस ने 4 आरोपी प्रयानशू ,अतुल, मानव और कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई काले रंग की थार गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

एसपी ने यह भी बताया कि पूर्व में इन लोगों के द्वारा शराब पीकर बदतमीजी करने और अभद्र करने के मामले में चौकी प्रभारी और चौकीदार के द्वारा समय से सूचना नहीं दी गई थी. इस संबंध में चौकी इंचार्ज और चौकीदार काफी स्पष्टीकरण लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: देहरादून में कश्मीरी स्टूडेंट्स को मिल रही धमकी के बीच पुलिस ने की बैठक, दिए सख्त निर्देश

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …