Varanasi News: पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. अब सड़क से लेकर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी इस हमले के खिलाफ लोगों की आवाज बुलंद होती जा रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर में भी इस आतंकी हमले का प्रतिकार करते हुए अति रुद्र पाठ का आयोजन किया गया.
आयोजकों द्वारा इस पाठ के माध्यम से रोष एवं क्रोध के रौद्र स्वरूप महादेव के अति रुद्र स्वरूप का आह्वान कर प्रतिकार का संकल्प लिया गया. इस दौरान सभी ने विधि विधान से महादेव की आराधना की. आयोजकों ने 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर सरकार से आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
काशी विश्वनाथ मंदिर में आयोजकों ने की पूजा
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पहलगाम आतंकी हमले का विरोध हो रहा है. इसी क्रम में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी भव्य रूप में अति रुद्र पाठ का आयोजन किया गया. आयोजकों द्वारा इस पाठ के माध्यम से महादेव के अति रुद्र स्वरूप का आह्वान कर प्रतिकार का संकल्प लिया गया.
विधि विधान से पूजन और मंत्र उच्चारण के साथ ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में अति रुद्र का आवाहन किया गया. इस दौरान आपसी मतभेद से मुक्त आक्रामक प्रतिकार की भावना का आशीर्वाद मांगा गया. मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजन संपन्न कराया. इसके अलावा कड़ी शब्दों में इस आतंकी हमले की निंदा भी की.
काशी में विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा
22 अप्रैल के बाद से ही काशी के न्यायालय परिसर से लेकर गंगा घाट और बाजार से लेकर सड़कों तक पहलगाम आतंकी हमले का जबरदस्त विरोध देखा जा रहा है. लोगों की एक ही मांग है कि इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादी और पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करके भारत इसका बदला ले. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रमुख सिंह द्वार से लेकर न्यायालय परिसर के द्वार तक अलग-अलग जगह पर लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला भी फूंका.
यह भी पढ़ें- हिंदुस्तानी मां के साथ भारत में रहेंगे दो पाकिस्तानी बच्चे, पति से तलाक ले चुकी है महिला, जानें- पूरा मामला