Breaking News
पहलगाम-आतंकी-हमले-के-बाद-पल्लवी-पटेल-ने-कर-दी-बड़ी-मांग,-कहा-हम-चुप-नहीं-बैठेंगे
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पल्लवी पटेल ने कर दी बड़ी मांग, कहा- हम चुप नहीं बैठेंगे

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पल्लवी पटेल ने कर दी बड़ी मांग, कहा- हम चुप नहीं बैठेंगे

Pahalgam Terror Attack: सिराथू से विधायक और अपना दल (क) नेता पलल्वी पटेल वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने एक स्थानीय विषय के साथ साथ पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया. उनका कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले ने मानवता का कत्लेआम किया है. बड़ी सैन्य कार्रवाई करके आतंकवाद और पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए. लेकिन अगर सरकार सक्षम नहीं है तो गृह मंत्री को रिजाइन कर देना चाहिए.

बीते दिनों वाराणसी में 12वीं के छात्र हेमंत पटेल की गोली लगने से मौत हो गई. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वाराणसी पहुंची पल्लवी पटेल ने हेमंत के परिवार से मुलाकात की. एबीपी न्यूज बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एक विशेष जाति के प्रभाव में आकर शासन प्रशासन द्वारा पिछड़े समाज के साथ अन्याय किया जा रहा है. हेमंत के परिवार के साथ अन्याय हो रहा है और इसके पीछे सामंतवादी सोच जिम्मेदार है लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे. हमारी मांग है कि उस परिवार के साथ न्याय हो और जिन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाए.

पहलगाम आतंकी हमले पर करारा प्रहार 

पल्लवी पटेल ने कहा कि सबसे प्रमुख बात की पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को पर्यटक नहीं कहना चाहिए वह अपने देश के नागरिक हैं. अगर सरकार सक्षम नहीं है तो गृह मंत्री को रिजाइन कर देना चाहिए. 72 घंटे हो गए सामने नहीं आए गृह मंत्री. इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है और इस मामले में अब देश इस बात का इंतजार कर रहा है कि पाकिस्तान और आतंकवाद पर करारा प्रहार किया जाए. सरकार को इस मामले पर इच्छा शक्ति दिखानी होगी.

सहारनपुर: देवबंद में पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 3 की मौत, मजदूरों की देह के उड़े चिथड़े

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …