Breaking News
एमपी-के-सरकारी-कर्मचारियों-के-लिए-खुशखबरी,-cm-मोहन-यादव-ने-da-बढ़ाने-का-किया-ऐलान
एमपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, CM मोहन यादव ने DA बढ़ाने का किया ऐलान

एमपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, CM मोहन यादव ने DA बढ़ाने का किया ऐलान

Mohan Yadav On DA: मध्य प्रदेश की मोहन यादव की सरकार ने अपने कर्मचारियों को सौगात दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य कर्मचारियों को तोहफा देते हुए 5 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है. इसमें जुलाई 2024 से 3% और जनवरी 2025 से 2% डीए बढ़ाने की बात कही गई है. सरकार की इस घोषणा के बाद DA 50 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी पहुंच गया है. भोपाल में एक प्रांतीय सम्मेलन में सीएम मोहन यादव ने इस संबंध में घोषणा की.

सीएम डॉ. मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया, ”प्रधानमंत्री के माध्यम से जब हम शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं में मध्य प्रदेश को बहुत आगे ले जा रहे हैं. जैसे हमने बताया कि यात्रा भत्तों और बाकी भत्तों को बढ़ाया है. समाचारपत्रों में पढ़ा कि हमने केंद्रीय कर्मचारियों को तो महंगाई भत्ता 55 फीसदी दिया है लेकिन राज्य वाले बच गए हैं. ऐसे में मैं मध्यप्रदेश शासन के सभी शासकीय कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान ही 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता (Dearness Allowance-DA) दिये जाने की घोषणा करता हूं. 

एरियर की राशि का भुगतान 5 समान किस्तों में होगा

उन्होंने आगे बताया, ”हमने जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत और जनवरी 2025 से 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. इसका अर्थ है कि हमारे राज्य के अंदर सभी शासकीय कर्मचारियों के लिए भारत सरकार के कर्मचारियों के समान 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के बाद एरियर की राशि का भुगतान 5 समान किस्तों में जून से अक्टूबर 2025 के बीच दीपावली अच्छी तरह से मनाकर किया जाएगा. 

केंद्र सरकार ने DA में 2 फीसदी का किया इजाफा

केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत में 2% का इजाफा किया है, जिसके बाद जनवरी 2025 से डीए 53% से बढ़कर 55% हो गया है. 

पिछली बार एमपी में 4 फीसदी बढ़ा था डीए

बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछली बार मोहन यादव की सरकार ने नवंबर में 4 फीसदी डीए में इजाफा किया था, जिसके बाद यह 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया था. अब राज्य सरकार ने 5 फीसदी डीए बढ़ाने की बात कही है, जिसके बाद प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान 55 फसदी हो गया है.

 

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …