Breaking News
दिल्ली-में-3.5-लाख-रुपये-की-ई-सिगरेट-के-साथ-बड़े-रैकेट-का-भंडाफोड़,-2-आरोपी-गिरफ्तार
दिल्ली में 3.5 लाख रुपये की ई-सिगरेट के साथ बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में 3.5 लाख रुपये की ई-सिगरेट के साथ बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime News: देशभर में प्रतिबंधित ई-सिगरेट का काला कारोबार राजधानी दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में किस कदर फैल चुका है, इसका चौंकाने वाला खुलासा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया है. इंटर-स्टेट सेल की टीम ने डिफेंस कॉलोनी मार्केट में एक दुकान पर छापा मारकर 3.5 लाख रुपये की विदेशी ब्रांड की ई-सिगरेट जब्त की है. मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो बीते दो वर्षों से यह ज़हरीला धंधा चला रहे थे.

दिल्ली पुलिस को एक बेहद गोपनीय सूचना मिली थी कि डिफेंस कॉलोनी के ए-ब्लॉक में एक पान की दुकान की आड़ में प्रतिबंधित ई-सिगरेट्स का स्टॉक छिपा कर रखा गया है, जिसे छोटे दुकानदारों को ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है. इंस्पेक्टर मनमीत मलिक के नेतृत्व में विशेष टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही वक्त आया, 28 अप्रैल को दुकान पर छापा मार दिया गया.

जैसे ही तलाशी शुरू हुई, दो बड़े कार्टन बरामद हुए जिनमें ELFBAR ब्रांड की कुल 1658 से ज्यादा  ई-सिगरेट्स अलग-अलग फ्लेवर में मौजूद थीं. दुकान से चंदन चौधरी और उसका साथी दिलीप चौधरी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया.

2 सालों से ई-सिगरेट की अवैध बिक्री कर रहे थे
 
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी पिछले 2 सालों से ई-सिगरेट की अवैध बिक्री कर रहे थे. वे दिल्ली और फरीदाबाद से यह सामान सस्ते दामों में खरीदते और फिर इसे छोटे पान दुकानदारों को ऊंचे दामों पर बेचते. भारी मुनाफे की लालच में उन्होंने नशे का यह जाल फैला दिया था.
 
गिरफ्तार आरोपियों की प्रोफाइल भी चौंकाने वाली थी, चंदन चौधरी 10वीं पास है और पिछले 12 सालों से इसी मार्केट में पान की दुकान चला रहा था. वहीं दिलीप 5वीं पास है और पहले से ही एक जुए के केस में शामिल रह चुका है. दोनों मिलकर पूरे इलाके में ई-सिगरेट की आपूर्ति कर रहे थे.
 
ये सिर्फ शुरुआत है – पुलिस 
 
अधिकारियों के अनुसार, यह छापा एक बड़ी जांच का शुरुआती कदम है. टीम अब उन नेटवर्क्स और सप्लायर्स की तलाश में है, जो इन विदेशी ई-सिगरेट्स को देश में ला रहे हैं. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में FIR नंबर 100/2025 दर्ज किया है और धारा 4/7 के तहत कार्रवाई की गई है.

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …