Breaking News
आरके-पुरम-में-तेज-रफ्तार-कार-ने-ली-व्यक्ति-की-जान,-cctv-कैमरे-की-मदद-से-पुलिस-ने-आरोपी-को-दबोचा
आरके पुरम में तेज रफ्तार कार ने ली व्यक्ति की जान, CCTV कैमरे की मदद से पुलिस ने आरोपी को दबोचा

आरके पुरम में तेज रफ्तार कार ने ली व्यक्ति की जान, CCTV कैमरे की मदद से पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Delhi Car Accident: दिल्ली की सड़कों पर हिट एंड रन की खबरें तो आम हैं, लेकिन साउथ वेस्ट दिल्ली के आर.के. पुरम इलाके में जो हुआ, वो दिल दहला देने वाला था. 26 अप्रैल की रात को भीकाजी कामा प्लेस की रिंग रोड पर एक फाइव स्टार होटल हयात रीजेंसी के सामने एक तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क पार कर रहे 34 साल के मुलू को कुचल दिया. हादसा इतना भयानक था कि मुलू की जान चली गई. गाड़ी वाला हादसे के बाद फरार हो गया. आर.के. पुरम पुलिस ने चार दिन तक 25 किलोमीटर के इलाके में 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी को धर दबोचा. साथ ही उसकी लग्जरी गाड़ी भी बरामद कर ली.

 हादसा की रात क्या क्या हुआ?

26 अप्रैल की रात मुलू, जो मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के लारौन, पलेरा का रहने वाला था, दिल्ली में काम की तलाश में आया था. वो रिंग रोड पर सड़क पार कर रहा था. तभी एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से मुलू सड़क पर गिर पड़ा और गाड़ी ने उसे कुचल दिया. आसपास के लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही आर.के. पुरम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

दिल्ली पुलिस ने कैसे सुलझाई गुत्थी?

हादसे के बाद पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि गाड़ी और ड्राइवर का पता कैसे लगाया जाए. SHO रविन्द्र कुमार त्यागी की टीम ने सबसे पहले मुलू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने एम्स अस्पताल से लेकर पश्चिम विहार तक 25 किलोमीटर के दायरे में लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की. इस दौरान उन्होंने सफेद रंग की करीब 20 गाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया. एक-एक गाड़ी के मालिक से पूछताछ की गई. फिर पता चला कि हादसे वाली गाड़ी का नंबर 232 पर खत्म होता था. पुलिस ने सीसीटीवी में इस नंबर पर फोकस किया और आखिरकार वो गाड़ी पश्चिम विहार की शिव विहार कॉलोनी में मिल गई.

हादसे वाली रात का कौन निकला आरोपी?

गाड़ी के मालिक का नाम राजेश मेहता था, जो पश्चिम विहार का रहने वाला और प्रॉपर्टी डीलर है. पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में राजेश की पत्नी ने कबूल किया कि हादसे की रात गाड़ी उनके पति ही चला रहे थे. पुलिस ने उस लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया, जिससे हादसा हुआ था. DCP साउथ वेस्ट सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि राजेश ने हादसे के बाद गाड़ी रोकी थी, लेकिन फिर मौके से भाग गया.

मृतक मुलू अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश में रहता था. वो दिल्ली में नौकरी ढूंढने आया था, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. हादसे की रात वो बस सड़क पार कर रहा था कि ये हादसा हो गया. उसके परिवार को जब इसकी खबर मिली, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों के परिसर IAF को डिफेंस एक्सरसाइज करने की दी इजाजत

 

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …