Breaking News
यूपी-के-कई-जिलों-में-आंधी-बारिश-से-भारी-बर्बादी,-सीएम-योगी-ने-अफसरों-को-दिए-ये-निर्देश
यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश से भारी बर्बादी, सीएम योगी ने अफसरों को दिए ये निर्देश

यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश से भारी बर्बादी, सीएम योगी ने अफसरों को दिए ये निर्देश

UP News: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से आंधी-बारिश और ओलावृष्टि ने कई जिलों में भारी तबाही मचाई है. कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने, मकानों को नुकसान पहुंचने, फसलों के बर्बाद होने और इंसानों-पशुओं की जान जाने की खबरें सामने आई हैं. ऐसे हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पूरी तत्परता के साथ राहत कार्य संचालित करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी खुद प्रभावित इलाकों का दौरा करें, लोगों की परेशानियों को समझें और राहत पहुंचाने में देरी न हो. अगर किसी की जान गई है या कोई घायल हुआ है, तो तुरंत इलाज की व्यवस्था की जाए. साथ ही जिनके घर उजड़ गए हैं या जिनके जानवर मारे गए हैं, उन्हें सरकारी नियमों के अनुसार मुआवजा तुरंत दिया जाए.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि खेतों में खड़ी फसलें अगर बर्बाद हुई हैं, तो अधिकारियों को चाहिए कि वे सर्वे कराकर उसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द शासन को भेजें, ताकि किसानों को उचित सहायता मिल सके. उन्होंने जल जमाव की समस्या पर भी ध्यान देने को कहा और निर्देश दिए कि ऐसे स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए.

बता दें कि बृहस्पतिवार को भी कई किलो में आंधी पानी से काफ़ी नुकसान की सूचना मिली है इसके अलावा अप्रैल के आखिरी हफ्ते में भी यूपी के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओले गिरे थे. कई किसानों की गेहूं, आम और सब्जियों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं. कुछ इलाकों में तो टीन शेड और कच्चे घर तक उड़ गए. ऐसे में सरकार की भूमिका बेहद अहम हो जाती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले भी आपदा के समय संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की मिसाल पेश की है. अब एक बार फिर उन्होंने साफ निर्देश दिए हैं कि इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हर व्यक्ति तक सरकारी सहायता समय पर पहुंचे और कोई भी पीड़ित अकेला महसूस न करें.

प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि राहत सामग्री, भोजन, पेयजल और दवाइयों की व्यवस्था भी मौके पर सुनिश्चित की जाए. सरकार की कोशिश है कि आम जनता को जल्द से जल्द राहत मिल सके और सामान्य जीवन फिर से पटरी पर लौटे.

संभल सीओ अनुज चौधरी को बड़ा झटका, विवादित बयानों के मामले में निरस्त हुई क्लीन चिट

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …