Breaking News
mp-rape-news:-पहले-स्नैपचैट-पर-दोस्ती-की,-फिर-7वीं-क्लास-की-लड़की-को-बनाया-हवस-का-शिकार
MP Rape News: पहले स्नैपचैट पर दोस्ती की, फिर 7वीं क्लास की लड़की को बनाया हवस का शिकार

MP Rape News: पहले स्नैपचैट पर दोस्ती की, फिर 7वीं क्लास की लड़की को बनाया हवस का शिकार

Madhya Pradesh Rape News: मध्य प्रदेश के जबलपुर की एक सातवीं क्लास की नाबालिग छात्रा से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर दोस्ती की गई, फिर नजदीकी जिले मंडला बुलाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया गया. इस मामले में जबलपुर के गढ़ा थाने में सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने मीडिया को बताया कि मामला गढ़ा थाना क्षेत्र का है. यहां की सातवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की है. छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी स्नैपचैट पर एक व्यक्ति से दोस्ती हुई. आरोपी ने उसे मंडला बुलाया और एक स्थान पर रोका, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इस मामले में पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर राजन और उसके साथी के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

शिकायत में बताया गया है कि छात्रा की सोशल मीडिया ऐप के जरिए मंडला निवासी आरोपी व्यक्ति से दोस्ती हुई थी. पीड़ित क्लास सातवीं की छात्रा है. दोनों की नजदीकियां बढ़ी तो मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ. इतना ही नहीं, दोनों ने मिलने का प्लान किया. आरोपी ने छात्रा को मंडला बुलाया और अपने दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म किया.

दोस्त के कमरे पर ले गया था आरोपी

छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया है कि छात्रा बगैर किसी को बताए मंडला चली गई थी, जहां उसके साथ यह वारदात घटित हुई. छात्रा जब मंडला पहुंची तो आरोपी उसे अपने एक दोस्त के कमरे पर ले गया और उन लोगों ने छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना डाला.

सोशल मीडिया पर जाल में फंसाते हैं लोग

इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्दी ही पकड़ लिए जाएंगे. बीते कुछ दिनों से राज्य में छात्राओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. भोपाल में तो कई लड़कियों को एक गिरोह के लोगों ने अपना शिकार बनाया और उनके वीडियो तक बना डाले.

यह भी पढ़ें –

CM मोहन यादव ने जातीय जनगणना के फैसले को बताया ‘ऐतिहासिक’, जानें क्या कहा?

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …