Breaking News
मुजफ्फरपुर-में-एंबुलेंस-से-हो-रही-थी-विदेशी-शराब-की-तस्करी,-शातिर-ड्राइवर-गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में एंबुलेंस से हो रही थी विदेशी शराब की तस्करी, शातिर ड्राइवर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में एंबुलेंस से हो रही थी विदेशी शराब की तस्करी, शातिर ड्राइवर गिरफ्तार

Muzaffarpur News: एंबुलेंस से आपने अमूनन मरीज को अस्पताल जाते या फिर आते देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने एंबुलेंस से शराब निकलते हुए सुना है. अगर नहीं सुना तो सुन लीजिए. मुजफ्फरपुर के उत्पाद विभाग की कार्रवाई में पकड़ी गई एंबुलेंस की छत पर बने गुप्त तहखाने से लाखों रुपये की विदेशी शराब बरामद की गई है. वहीं विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान एंबुलेंस चालक को भी गिरफ्तार किया है.

उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा

दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सदादतपुर का है, जहां से उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक एंबुलेंस से लाखों रुपये मूल्य के विदेशी शराब की खेप को जब्त किया है. इसके साथ ही एम्बुलेंस के चालक को भी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. 

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कांटी थाना क्षेत्र के सादतपुर से छापेमारी कर एक एंबुलेंस के छत में बने गुप्त तहखाना से विदेशी शराब की खेप को जब्त किया गया है. इस मौके से एम्बुलेंस चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए एम्बुलेंस चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह वेस्ट बंगाल के सिलीगुड़ी से विदेशी शराब की खेप को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचा था और देर रात इस शराब की खेप को डिलीवर करना था. 

एंबुलेंस चालक ने क्या कहा?

एंबुलेंस चालक ने बताया कि वह पहले भी सिलीगुड़ी से विदेशी शराब की खेप को ला चुका है. पकड़े गए एंबुलेंस चालक ने दो बड़े शराब कारोबारी के भी नाम उत्पाद विभाग को बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर रही है.

‘तुम मेरी नहीं तो किसी की नहीं’, शादी से पहले सनकी आशिक ने युवती पर फेंका तेजाब

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …