Breaking News
जयपुर-समेत-राजस्थान-के-कई-हिस्सों-में-बदला-मौसम-का-मिजाज,-आंधी-के-बाद-हुई-बारिश-ने-गर्मी-से-दी-राहत
जयपुर समेत राजस्थान के कई हिस्सों में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के बाद हुई बारिश ने गर्मी से दी राहत

जयपुर समेत राजस्थान के कई हिस्सों में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के बाद हुई बारिश ने गर्मी से दी राहत

Rajasthan Weather: राजस्थान की राजधानी जयपुर में  मौसम का मिजाज आज अचानक बदल गया. शनिवार (3 मई) को दोपहर करीब तीन बजे से धूल भरी आंधी के साथ ही कुछ जगहों पर बारिश भी हो रही है. आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं और सड़कों पर अंधेरा सा छा गया. विजिबिलिटी भी कम हो गई, जिसकी वजह से तमाम लोग हेडलाइट जलाकर वाहनों को चला रहे हैं. 

जयपुर में मौसम का मिजाज बदलने से तापमान भी काफी गिर गया है. मौसम में आए बदलाव ने भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को खासी राहत दी है. यहां तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है. हालांकि धूल भरी आंधी चलने से कई जगह पर पेड़ और होर्डिंग सड़कों पर गिर गई है. इस वजह से लोगों को कुछ दिक्कतें भी हुई हैं. तमाम लोग मौसम में हुए इस बदलाव का लुत्फ लेने के लिए सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अन्य शहरों में भी बदला मौसम
राजधानी जयपुर के साथ ही राजस्थान के तमाम दूसरे शहरों में भी मौसम ने इसी तरह करवट ली है. कुछ जगहों पर आंधी और बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही जयपुर समेत तमाम शहरों के लिए अलर्ट जारी किया था. राजस्थान के तीस से ज्यादा जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि शुरुआती दो दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ था. 

गर्मी से मिली राहत
मौसम के इस बदले हुए मिजाज ने लोगों को खासी राहत दी है. राजस्थान में मौसम में हुए बदलाव का असर अगले 36 घंटे तक देखने को मिल सकता है. राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में था. जैसलमेर और बाड़मेर समेत कई जिलों में तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ था. इससे लोगों को खासी दिक्कतें हो रही थी.

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …