Breaking News
‘भारत-एक-हजार-साल-तक-नहीं-बनेगा-हिंदू-राष्ट्र’,-धर्म-संसद-में-हुए-ऐलान-पर-इस-मौलाना-का-दावा
‘भारत एक हजार साल तक नहीं बनेगा हिंदू राष्ट्र’, धर्म संसद में हुए ऐलान पर इस मौलाना का दावा

‘भारत एक हजार साल तक नहीं बनेगा हिंदू राष्ट्र’, धर्म संसद में हुए ऐलान पर इस मौलाना का दावा

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद द्वारा धर्म संसद का आयोजन किया गया. धर्म संसद में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने सहित कई प्रस्ताव पास हुए. वहीं अब धर्म संसद में पास हुए प्रस्तावों पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बड़ा बयान दिया है. शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने धर्म संसद पर कहा कि भारत कभी भी हिंदु राष्ट्र नही बनेगा.

एबीपी न्यूज से बात करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि ‘लखनऊ की धर्म की संसद में विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने जो प्रस्ताव पास किए हैं वह किसी भी संगठन को अधिकार है कि वह कोई प्रस्ताव पास कर सकता है. उन्होंने कहा कि समाज के हितों को ध्यान रखते हुए और समाज में अफरा-तफरी न हो और समाज में नफरत और हिंदू मुसलमान में टकराव न हो ऐसे प्रस्ताव कबूल हैं, लेकिन अगर प्रस्ताव नफरत फैलाने वाले हों, समाज को तोड़ने वाले हों, या देश को कमजोर करने वाले हों, ऐसे प्रस्ताव को हम खारिज करते हैं.’ 

मौलाना ने हिंदू राष्ट्र के प्रस्ताव पर उठाया सवाल
शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने इस बात का प्रस्ताव पास किया है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए. उन्होंने इस प्रस्ताव पर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि उन्होंने अपने बयान में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग आपस  में खुद तय कर लें की भारत हिंदू राष्ट्र है या जमूरी मुल्क है या लोकतांत्रिक देश है, ये तय करने के बाद कोई प्रस्ताव लाएं तो उस पर विचार किया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान के मुताबिक भारत लोकतांत्रिक देश है और संविधान के तहत ही व्यवस्थाएं चलती हैं. उन्होंने दावा किया है कि भारत भविष्य में एक हजार साल तक हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि न ही भारत मुस्लिम राष्ट्र बन सकता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपने-अपने धर्म के लोगों को जागरूक करने का अधिकार हर व्यक्ति के पास हैं.

ये भी बढ़ें: धर्म संसद में हिन्दू राष्ट्र के ऐलान पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, बताया बेबुनियादी सवाल

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …