Breaking News
आदर्श-नगर-में-पार्किंग-विवाद-में-2-लोगों-की-हत्या-का-आरोपी-गिरफ्तार,-गाली-गलौच-सुन-खो-दिया-था-आपा
आदर्श नगर में पार्किंग विवाद में 2 लोगों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, गाली-गलौच सुन खो दिया था आपा

आदर्श नगर में पार्किंग विवाद में 2 लोगों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, गाली-गलौच सुन खो दिया था आपा

Adarsh Nagar Parking Dispute: उत्तर-पश्चिम जिले के आदर्श नगर इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने सुलझा ली है. पुलिस ने एक 65 वर्षीय आरोपी नंद किशोर उर्फ थूरिया को गिरफ्तार किया है, जो पूर्व में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और चोरी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रह चुका है. आरोपी का आपराधिक इतिहास 42 वर्षों का बताया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला ?

21 अप्रैल की रात करीब 10:50 बजे अबिद नामक युवक दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को लेकर BJRM अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए मामले की जांच शुरू की और 22 अप्रैल को अबिद के बयान पर धारा 103 BNS के तहत केस दर्ज किया गया.

पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी को

स्पेशल स्टाफ की टीम ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले और एक वृद्ध व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. तकनीकी सर्विलांस और सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने 14 दिनों की निगरानी के बाद आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान नंद किशोर उर्फ थूरिया के रूप में हुई, जो मूलतः राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है और दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में रहा करता था.

क्या था हत्या का कारण ?

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पार्किंग के दौरान एक कार उसके शरीर से टकरा गई थी. इस पर हुई बहस ने जल्दी ही गाली-गलौज का रूप ले लिया. अपमानित महसूस करने पर नंद किशोर ने आपा खो दिया और हमला कर दोनों व्यक्तियों की हत्या कर दी, जबकि एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया.

आपराधिक इतिहास भी आया सामने

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार नंद किशोर पर पहले से ही हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और चोरी के चार मामले दर्ज हैं, जो PS सब्जी मंडी में रजिस्टर्ड हैं. पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई हथियार या अन्य वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन आरोपी की संलिप्तता अन्य मामलों में भी हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है.

स्पेशल स्टाफ की टीम, जिसमें इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह व ACP रंजीत ढाका के नेतृत्व में कई पुलिसकर्मी शामिल थे, ने सतर्कता और तकनीकी जांच के आधार पर इस जघन्य अपराध का खुलासा किया है. पुलिस अब आरोपी से जुड़े अन्य पुराने मामलों को खंगाल रही है और उम्मीद की जा रही है कि इससे और भी बड़ी आपराधिक कड़ियाँ सामने आ सकती हैं.

से भी पढ़ें: हुलिया बदलकर महाराष्ट्र में छिपा था सर्राफा व्यापारी का हत्यारोपी, दिल्ली पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …