Breaking News
bihar-elections:-बिहार-में-कांग्रेस-का-अनोखा-प्रयोग,-विधानसभा-टिकट-के-लिए-जारी-किया-qr-कोड
Bihar Elections: बिहार में कांग्रेस का अनोखा प्रयोग, विधानसभा टिकट के लिए जारी किया QR कोड

Bihar Elections: बिहार में कांग्रेस का अनोखा प्रयोग, विधानसभा टिकट के लिए जारी किया QR कोड

Bihar Elections 2025: बिहार में इसी साल होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस जोर शोर से तैयारी में जुटी हुई है. चुनावी साल में राहुल गांधी तीन बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं. संगठन में जान फूंकने की कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं ज्यादा सीटों के लिए भी कांग्रेस राजद पर दबाव बना रही है. आरजेडी के जरिए घोषणा करने के बाद भी तेजस्वी को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट नहीं मान रही है.

इसी बीच चुनाव को लेकर एक अनोखा प्रयोग कांग्रेस ने किया है. विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए QR कोड लॉन्च किया गया है. QR कोड को स्कैन करते ही एक लिंक आएगा जिसपर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा. उसके बाद मांगी गयी विभिन्न जानकारियों को भरकर आवेदक टिकट के लिए अपनी दावेदारी दे सकते हैं. 

QR कोड स्कैन करने के बाद यह जानकारी मांगी जाएगी. इसमें आवेदक का नाम, जिला, विधानसभा, आवेदक का मोबाइल नंबर, आवेदक का पता, हर घर झंडा अभियान में संख्या, हर घर झंडा अभियान की 5 फोटो, जन आक्रोश मीटिंगों की संख्या, जन आक्रोश मीटिंगों की 5 फोटो, सामुदायिक मीटिंगों की संख्या, सामुदायिक मीटिंगों की 5 फोटो, फेसबुक फॉलोअर की संख्या, फेसबुक पेज का लिंक, इंस्टाग्राम फॉलोअर की संख्या व लिंक, आवेदक का बायोडाटा. इसके बाद स्क्रीनिंग होगी.

अच्छा परफॉर्मेंस जिनका रहेगा उसी आधार पर टिकट देने का निर्णय लिया जाएगा. कांग्रेस का यह प्रयोग आम लोगों से कनेक्ट हुआ जाए उस लिहाज से भी देखा जा रहा है. बता दें बिहार में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. महागठबंधन में आरजेडी के बाद कांग्रेस सबसे बड़ा दल है. इसके बाद भाकपा माले CPI CPIM विकासशील साल पार्टी भी महागठबंधन में है. बता दें बिहार में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. 

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …