Breaking News
जम्मू-में-पाकिस्तान-के-ड्रोन-हमले-की-कोशिश-नाकाम,-महबूबा-मुफ्ती-बोलीं,-‘पहले-ही-बहुत…’
जम्मू में पाकिस्तान के ड्रोन हमले की कोशिश नाकाम, महबूबा मुफ्ती बोलीं, ‘पहले ही बहुत…’

जम्मू में पाकिस्तान के ड्रोन हमले की कोशिश नाकाम, महबूबा मुफ्ती बोलीं, ‘पहले ही बहुत…’

Mehbooba Mufti On Jammu Drone Attack: पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार (8 मई) को जम्मू में ड्रोन अटैक की नाकाम कोशिश की गई. यहां जम्मू एयरपोर्ट, जम्मू रेलवे स्टेशन, चन्नी हिम्मत और आर एस पुरा में आत्मघाती ड्रोन हमले किए गए. वहीं इस अटैक पर जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है.
 
महबूबा मुफ्ती ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “जम्मू से बेहद परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं, जहां कथित तौर पर कुछ इलाकों में हवाई हमले हुए हैं. मेरी संवेदना जम्मू के लोगों के साथ है, खास तौर पर सीमा पर रहने वाले लोगों के साथ हूं, जो एक बार फिर संघर्ष की स्थिति में फंस गए हैं.

 

 

उन्होंने आगे लिखा, “इस नाजुक घड़ी में, मैं उनकी सुरक्षा और शक्ति के लिए प्रार्थना करती हूं. मैं सभी पक्षों से संयम बरतने और तत्काल तनाव कम करने की अपील करती हूं. पहले ही बहुत से लोगों की जान जा चुकी है अब शांति स्थापित होनी चाहिए.”

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …