Breaking News
जहानाबाद-में-रेलवे-स्टेशन-पर-भरभराकर-गिरा-यात्री-शेड,-हादसे-में-चार-मजदूर-जख्मी,-दो-pmch-रेफर
जहानाबाद में रेलवे स्टेशन पर भरभराकर गिरा यात्री शेड, हादसे में चार मजदूर जख्मी, दो PMCH रेफर

जहानाबाद में रेलवे स्टेशन पर भरभराकर गिरा यात्री शेड, हादसे में चार मजदूर जख्मी, दो PMCH रेफर

Jehanabad News: जहानाबाद में शुक्रवार (09 मई, 2025) को यात्री शेड गिरने से हड़कंप मच गया. हादसे में चार मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना कोर्ट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की है. कोर्ट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. एबुंलेंस की मदद से हादसे के बाद सभी घायलों को आनन फानन सदर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई गई है.

डॉक्टरों ने दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के बाद एसडीपीओ और थानाध्यक्ष ने सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से मुलाकात कर घायलों का हालचाल भी जाना. दरअसल प्लेटफॉर्म संख्या 2 का यात्री शेड तकरीबन 5.30 बजे अचानक भरभरा कर गिर गया.

स्टेशन पर भरभराकर गिरा यात्री शेड

शेड के नीचे यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. हादसे में चार लोग जख्मी हो गए. सभी घायल दैनिक मजदूर बताए गए हैं. काम समाप्त होने के मजदूर ट्रेन की प्रतिक्षा कर रहे थे. इस दौरान कंक्रीट का बना यात्री शेड भरभरा कर गिर गया. चार यात्री हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों में कोर्ट एरिया के नरेंद्र कुमार, राजमिस्त्री बूंदी यादव, दादपुर सरथुआ के नीतीश कुमार और महादेव बिगहा के सुबोध कुमार शामिल है.

हादसे में चार मजदूर बुरी तरह जख्मी

डॉक्टर एके नंदा ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया. दो लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं, दो मजदूरों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड गिरने से मजदूर घायल हुए हैं. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. हादसे पर जनमुक्ति आंदोलन के सचिव हरिलाल प्रसाद सिंह चिंता जताई है. उन्होंने  घायल हुए मजदूरों को प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. 

ये भी पढ़ें- ‘काम पर लौटें या कार्रवाई के लिए रहें तैयार’, हड़ताल पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का फरमान

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …