Breaking News
jammu:-आतंकी-हमले-के-बाद-क्या-ठोस-कदम-उठा-रही-केंद्र-सरकार?-बीजेपी-अध्यक्ष सत शर्मा-ने-बताया
Jammu: आतंकी हमले के बाद क्या ठोस कदम उठा रही केंद्र सरकार? बीजेपी अध्यक्ष सत शर्मा ने बताया

Jammu: आतंकी हमले के बाद क्या ठोस कदम उठा रही केंद्र सरकार? बीजेपी अध्यक्ष सत शर्मा ने बताया

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर बीजेपी ने दावा किया है कि जल्द ही पाकिस्तान के लोग पाकिस्तानी नेताओं के गले पड़ेंगे. पार्टी ने दावा किया है कि जल्द ही जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाएंगे. जम्मू में एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा कि पहलगाम की घटना एक बड़ी घटना है.

इसमें कोई दोराय नहीं है इसमें पर्यटकों ने शहादत भी दी है और घटना के बाद से लगातार से प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि इस घटना में शामिल आतंकियों को छोड़ नहीं जाएगा, चाहे वह कहीं भी छुपे हो.

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने भी कहा कि इस हमले में शामिल आतंकियों को बक्शा नहीं जाएगा. सत शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना और बीएसएफ सीमा पर चौकस है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में  कलेक्टिव फोर्सज मिलकर काम कर रही हैं.
 
ओवर ग्राउंड वर्कर्स को बख्शा नहीं जाएगा

जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में सक्रिय ओवर ग्राउंड वर्कर्स को बक्शा नहीं जाना चाहिए, क्योंकि यही वह लोग हैं जो प्रदेश में आए आतंकियों की मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि 1960 में इंडस वॉटर ट्रीटी बनाने की क्या जरूरत थी.

इस पानी का इस्तेमाल यहां हो सकता है. अगर देश के प्रधानमंत्री ने इतना बड़ा फैसला लिया है तो कुछ सोच समझ कर लिया हुआ फैसला है जिसकी जरूरत थी. पाकिस्तान आतंकी जननी है और उसपर नकेल डालनी थी. जल्द पाकिस्तान की जनता को पता चल जाएगा कि इस देश में रहने से अच्छा है कि कहीं और रहे.

जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री द्वारा सोच समझ कर लिया गया बड़ा फैसला है. उन्होंने कहा कि अब यह मान कर चला जाना चाहिए कि पाकिस्तान की जनता वहां के नेताओं के गले पड़ेगी इसमें कोई दो राय नहीं है. सत शर्मा ने कहा कि उनकी यही कोशिश रहेगी कि हमारे यहां पर्यटन बड़े. 

हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं कि घटना के बाद पर्यटकों के आने में कमी आएगी. जिस क्षेत्र से भी इस हमले में पर्यटक मारे गए वहां के नेता आकर अपने पर्यटकों को सुरक्षितले गए. पर्यटन में कमी आएगी इसमें कोई दो राय नहीं है. हमारी कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आए हैं ताकि जो हमें नुकसान हुआ है और जो कमियां पर्यटन को लेकर रही है उसे पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: हीरानगर जीरो लाइन पर गेहूं की बंपर फसल की कटाई शुरू, किसानों ने रचा नया रिकॉर्ड

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …