Breaking News
दिल्ली-में-रह-रहे-कितने-पाकिस्तानी-नागरिकों-की-हुई-पहचान?-सामने-आई-बड़ी-जानकारी
दिल्ली में रह रहे कितने पाकिस्तानी नागरिकों की हुई पहचान? सामने आई बड़ी जानकारी

दिल्ली में रह रहे कितने पाकिस्तानी नागरिकों की हुई पहचान? सामने आई बड़ी जानकारी

इंटेलीजेंस ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस को एक लिस्ट सौंपी है. इसमें करीब 4900 पाकिस्तानी नागरिकों के नाम हैं. इन लोगों को जल्द से जल्द अपने देश लौटने के लिए कहा गया है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट्स पर हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर उठाया गया है. 

FRRO ने स्पेशल ब्रांच को दी लिस्ट- सूत्र

फॉरेन रिजनल रजिस्ट्रैशन ऑफिस (FRRO) ने ये लिस्ट दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच को दी थी. इसे बाद में अलग-अलग जिलों के पुलिस ऑफिसर्स के साथ शेयर किया गया. सूत्रों की मानें तो लिस्ट में उन पाकिस्तानी हिंदू नागरिकों के नाम भी हैं जिनके पास लॉन्ग टर्म वीजा हैं. सूत्रों की मानें तो सरकार ने साफ किया है कि जिनके पास लॉन्ग टर्म वीजा हैं, उन पर ये नया नियम लागू नहीं होगा. 

तुरंत वेरिफिकेशन करने को कहा गया- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक ये लिस्ट मिलने के बाद दिल्ली के सभी जिलों के अधिकारियों को तुरंत वेरिफिकेशन करने को कहा गया है. खासकर सेंट्रल और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सबसे ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं. इसके अलावा, दिल्ली पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे इन लोगों की डिटेल्स कलेक्ट करें और उन्हें जल्द से जल्द इंडिया छोड़ने के लिए कहे. सूत्रों ने ये भी बताया कि वैसे भी कई पाकिस्तानी नागरिक पहले ही वापस लौट चुके हैं.

गौरतलब है कि पहलगाम के बैरसन में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है. पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर चौकी से पाकिस्तान के नागरिक अपने मुल्क वापस लौट रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कवायद शुरू हो चुकी है. 

दिल्ली के गृहमंत्री की अपील

इस बीच शनिवार (26 अप्रैल) को दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने लोगों से अपील की कि निर्धारित समय से ज्यादा समय तक रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने में मदद करें. उन्होंने अपील की कि कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल नजदीकी थाने को सूचित करें.

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …