UP Weather Update: उत्तर भारत में पिछले कुछ समय से भयंकर गर्मी पड़ रही है. उत्तर प्रदेश में भी झुलसाने वाली गर्मी और लूह के थपेड़ों से लोगों का हाल बेहाल है. कल शनिवार को प्रयागराज और सुल्तानपुर में 44 डिग्री से अधिक पारे ने लोगों को काफी परेशान किया. वहीं हरदोई, अमेठी, बाराबंकी, बहराइच, गाजीपुर, उरई, शाहजहांपुर, अलीगढ़ और बलिया जैसे शहर भयंकर लूह की चपेट में रहे पर वहीं आज रविवार को मौसम में सुबह से ही बदलाव दिख रहा है जिससे लोगों को लूह के थप्पड़ों से राहत मिलने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है.
मौसम विभाग की मानें तो आज रविवार से पश्चिम विक्षोभ के असर से 23 जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदा बांदी और वज्रपात की संभावना है. वहीं 12 ऐसे जिले हैं जहां पर ओले गिरने के भी आसार हैं. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की बात कही है. कल शनिवार शाम से शुरू हुआ पश्चिमी विक्षोभ से 27 से 30 अप्रैल के बीच अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बूंदा बांदी हो सकती है जिससे तात्कालिक तौर पर गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट आएगी.
इन जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना है
जिन जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना है वह जिले हैं सोनभद्र ,चंदौली ,वाराणसी ,गाजीपुर ,मऊ ,आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या और अंबेडकर नगर.
इन जिलों में हो सकती है ओलावृष्टि
जिन जिलों में ओलावृष्टि के आसार हैं वह जिले हैं सोनभद्र , चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर.