Breaking News

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए शाहदरा जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने सीमापुरी इलाके में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक सक्रिय ड्रग तस्कर को धर दबोचा है, जिसके पास से भारी मात्रा में स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई है. यह जब्ती नशे के कारोबार की कमर तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेख रजव अली उर्फ रोज अली  के रूप में हुई है. आरोपी नशीले पदार्थों की सप्लाई में लिप्त था और लंबे समय से पुलिस की रडार पर था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई बार जांच की, लेकिन वह हमेशा अपने कदम पीछे खींचने में कामयाब रहा था. हालांकि, हाल ही में जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी आपराधिक गतिविधियों का पर्दाफाश किया.

धारा 21 के तहत मामला दर्ज और आरोपी गिरफ्तार 

मंगलवार सुबह करीब 10:50 बजे, ANTF की टीम सीमापुरी क्षेत्र में गश्त कर रही थी, जब 70 फुट रोड पर एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने लगा. टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे मौके पर ही दबोच लिया. उसके हाथ में पकड़ी काली पॉलीथीन की तलाशी लेने पर उसमें स्मैक बरामद हुई. फील्ड टेस्ट किट से जांच में पुष्टि होने पर तुरंत थाना सीमापुरी में NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

आर्थिक तंगी ने बनाया तस्कर

पूछताछ में शेख रजव अली ने चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि वह एक मजदूर है, लेकिन पैसों की तंगी के चलते नशे की तस्करी में उतर गया. उसने यह भी बताया कि वह किन-किन लोगों से माल लेता था. पुलिस अब उसके बताए ठिकानों पर दबिश दे रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने का दावा कर रही है.

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …