Breaking News
विदेश-से-लौटने-के-बाद-राज-ठाकरे-ने-उद्धव-ठाकरे-पर-साधी-चुप्पी,-सुप्रिया-सुले-बोलीं,-‘दोनों-मुझसे…’
विदेश से लौटने के बाद राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर साधी चुप्पी, सुप्रिया सुले बोलीं, ‘दोनों मुझसे…’

विदेश से लौटने के बाद राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर साधी चुप्पी, सुप्रिया सुले बोलीं, ‘दोनों मुझसे…’

Maharashtra News: एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के एक साथ आने की अटकलें चल रही हैं. दोनों नेता इस बारे बयान देकर विदेश दौरे पर चले गए थे. हालांकि राज ठाकरे मुंबई लौटे हैं लेकिन उद्धव ठाकरे के साथ आने वाले मुद्दे को उन्होंने अभी थोड़ा दूर ही रखा. एक मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर राज ठाकरे हुतात्मा चौक गए. यहां उन्होंने महाराष्ट्र आंदोलन के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की और मीडिया से बिना कुछ बोले घर वापस लौट गए. वहीं, उद्धव ठाकरे 4 मई को मुंबई लौट रहे हैं. 

जहां एक ओर शिवसेना (यूबीटी) ने बीते कल की बातें भूलाकर नई शुरुआत की अपील की, वहीं दूसरी ओर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने विदेश यात्रा पर जाने से पहले अपनी पार्टी के नेताओं को साफ-साफ कह दिया था कि वे इस मुद्दे पर अब एक भी शब्द न बोलें, जब तक वह खुद विदेश यात्रा से लौट नहीं आते.

गठबंधन पर कब होगा फैसला?

एमएनएस और शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर उत्सुकता है. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर सबकी नजरें हैं. राज ठाकरे ने कहा था कि उद्धव ठाकरे और मेरी पार्टी एक साथ आ सकती है. इसके बाद राज ठाकरे के नेताओं ने विरोध शुरू किया था. तभी राज ठाकरे ने सभी को शांत बैठने के आदेश दिए थे. उम्मीद जताई जा रही थी कि राज ठाकरे खुद इस पर आज कुछ बोलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब उद्धव ठाकरे 4 मई को महाराष्ट्र लौटेंगे तब दोनों के बीच बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है. 

सुप्रिया सुले ने राज-उद्धव ठाकरे को लेकर क्या कहा?

उधर, एनसीपी (SP) की सांसद सुप्रिया सुले ने बाला साहेब ठाकरे और शरद पवार के रिश्तों को याद किया. उन्होंने कहा, ”दोनों परिवारों के बीच छह दशकों से प्रेम और सम्मान का संबंध रहा है. राजनीतिक मतभेद जरूर रहे, लेकिन पारिवारिक संबंध हमेशा कायम रहे हैं. यही संस्कार हमारे में भी हैं.”

उद्धव और राज ठाकरे के एक साथ आने पर उन्होंने कहा, “उद्धव और राज ठाकरे दोनों मेरे भाई के समान हैं. अगर वे दोनों महाराष्ट्र के हित के लिए एक साथ आ रहे हैं और अपने अहम से ऊपर उठ रहे हैं, तो यह सराहनीय है. जब उनका परिवार एक हो रहा हो और राज्य का भला हो रहा हो, तो हर कोई इसका स्वागत करेगा. मतभेद होने चाहिए, लेकिन मनभेद नहीं.” एनसीपी (SP) सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे दोनों उम्र में मुझसे बड़े हैं, तो मैं उन्हें सलाह कैसे दे सकती हूं?

महाराष्ट्र दिवस पर क्या बोलीं सुप्रिया सुले?

महाराष्ट्र दिवस पर सुप्रिया सुले ने राज्य की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “आज महाराष्ट्र दिवस है और इस अवसर पर हमें राज्य की आर्थिक स्थिति, शिक्षा, किसानों और पानी जैसी गंभीर समस्याओं पर सोचने की जरूरत है. सरकार से अब कोई अपेक्षा नहीं है. यह सरकार महिलाओं के आंसुओं पर खड़ी है और किसी को इनसे जवाब मांगना ही होगा.” उन्होंने आगे कहा, “जनता ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है और भरोसा जताया है. अब यह हमारी जिम्मेदारी है. जून महीने से मैं पूरे राज्य का दौरा शुरू करूंगी.”

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …