UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश में साल 2026 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. इससे पहले राज्य सरकार में मंत्री और सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा दावा किया है. गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के संदर्भ में जानकारी देते हुए राजभर ने कहा कि तीन मुद्दों पर बात हुई है.
राजभर ने यह भी कहा कि उन्होंने यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर भी गृह मंत्री से बात की है. राजभर ने कहा कि हमारा उद्देश्य ये था कि यूपी प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष ये दोनों चुनाव जनता से कराने के लिए हमने मांग रखी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक पर यूपी सरकार मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘हम उनको बधाई देने के लिए गए थे. पहला हमारा काम था कि जो लंबे समय से हम चाहते थे कि देश में जाति जनगणना हो और सबको न्याय मिले. तो कल पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी.
राजभर ने दावा किया कि उन्होंने बिहार चुनाव के संदर्भ में भी गृह मंत्री से बात की. सुभासपा चीफ ने कहा कि हमने बिहार के चुनाव को लेकर चर्चा की है. गृह मंत्री ने कहा है कि वो बिहार के लोगों से वार्ताकर हमें 20-25 दिन बुलाएंगे फिर चर्चा करेंगे.’