Breaking News

पहले भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल रामदास कटारी की बेटी ललिता रामदास ने हिमांशी नरवाल को भावुक चिट्ठी लिखी है. हिमांशी के पति दिवंगत नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल को आतंकियों ने पहलगाम में मौत के घाट उतार दिया था. अपनी चिट्ठी में ललिता रामदास ने हिमांशी के उस बयान की तारीफ की जिसमें उन्होंने मुसलमानों और कश्मीरियों को टारगेट नहीं किए जाने की बात कही थी.

मुझे आप पर बहुत गर्व है- ललिता रामदास

ललिता रामदास ने कहा, “मुझे आप पर बहुत गर्व है जब मैं आपके उस वीडियो क्लिप को देखती हूं जिसमें आपने प्रेस से बातचीत की. आपकी असाधारण ताकत, धैर्य और दृढ़ विश्वास वाकई में बहुत उल्लेखनीय है जब आप मुसलमानों और कश्मीरियों को निशाना बनाने और नफरत के खिलाफ बोलती हैं. हमारे समय में इसकी बहुत जरूरत है.”

‘आप एक फौजी की आदर्श पत्नी’

पहले नौसेना प्रमुख की बेटी की चिट्ठी लेखक परंजॉय गुहा ठाकुरता ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. ललिता रामदास आगे कहती हैं, “हिमांशी आप एक फौजी की आदर्श पत्नी है. सेवा, संविधान और हमारे धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की भावना के प्रति आपका समर्पण सच्चा है. आप वह महिला हैं जो अपनी सोच को समझती हैं और नेवी मैन विनय को इससे साहसी साथी कोई और नहीं हो सकती थीं. आपने जो कहा है वह इस देश के हर विचारशील नागरिक के विचारों और भावनाओं की गूंज है. हम सभी को आपके प्रेम और करुणा के संदेश का विस्तार करना चाहिए. आपका धन्यवाद हिमांशी!”

गौरतलब है कि 1 मई को विनय नरवाल का 27वां जन्मदिन था. इस मौके पर उनके परिवारवालों ने दिवंगत की याद में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया था. परिजनों ने कहा कि दूर दूर से लोगों ने आकर ब्लड डोनेट किया. इसी दौरान हिमांशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए मुसलमानों और कश्मीरियों को लेकर बयान दिया. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेज से फैल गया. 

 

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …