Breaking News
दिल्ली-के-जापानी-पार्क-में-पेड़-से-लटकी-मिली-नाबालिग-की-लाश,-रहस्य-बना-मौत-का-कारण
दिल्ली के जापानी पार्क में पेड़ से लटकी मिली नाबालिग की लाश, रहस्य बना मौत का कारण

दिल्ली के जापानी पार्क में पेड़ से लटकी मिली नाबालिग की लाश, रहस्य बना मौत का कारण

Delhi News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. 3 मई 2025 को सुबह करीब 6:45 बजे प्रशांत विहार थाने में सूचना मिली कि जापानी पार्क में एक अज्ञात लड़की का शव पेड़ से लटका हुआ है. खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक 14-16 साल की उम्र की लड़की अपने दुपट्टे से पेड़ पर लटकी हुई थी. पेड़ के तने के पास उसकी चप्पलें भी मिलीं. पहली नजर में ये मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस ने तुरंत क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया, ताकि हर सबूत को बारीकी से जांचा जा सके. लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है.

आत्महत्या या कोई साजिश?

अब तक लड़की की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी है. आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और संभावित सुराग तलाशे जा रहे हैं. शुरुआती जांच में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
 
प्रशांत विहार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर अस्पताल भेज दिया है. FSL और क्राइम टीम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे ये साफ हो सके कि घटना के पीछे की वजह क्या थी. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने तक कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता.

लोगों में दहशत का माहौल

जापानी पार्क, जहां ये घटना हुई, सुबह की सैर के लिए मशहूर है. इस घटना से स्थानीय लोगों में डर और हैरानी का माहौल है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस लड़की के बारे में कोई जानकारी हो, तो वो फौरन थाने में संपर्क करें. फिलहाल, जांच जारी है और पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है कि इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो. 

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …