Breaking News
राजस्थान-के-रणथंभौर-में-बाघ-के-हमले-में-वन-रक्षक-की-मौत,-20-मिनट-तक-शव-के-पास-बैठा-रहा-tiger
राजस्थान के रणथंभौर में बाघ के हमले में वन रक्षक की मौत, 20 मिनट तक शव के पास बैठा रहा Tiger

राजस्थान के रणथंभौर में बाघ के हमले में वन रक्षक की मौत, 20 मिनट तक शव के पास बैठा रहा Tiger

Tiger Attack In Ranthambore: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के रणथंभौर बाघ अभयारण्य में रविवार को बाघ के हमले में एक वन रक्षक की मौत हो गयी. वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रणथंभौर बाघ अभयारण्य के जोन तीन में हुई. ऐतिहासिक जोगी महल क्षेत्र के पास ड्यूटी पर तैनात वन रक्षक देवेंद्र चौधरी पर बाघ ने हमला किया.

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि देवेंद्र चौधरी रविवार दोपहर गुढ़ा चेक पोस्ट से जोगी महल पहुंचे थे. उन्हें हाल ही में वन रक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया था और उन्हें जोगी महल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था.

अचानक एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया. बाघ करीब 20 मिनट तक उनके शव के पास बैठा रहा, जिससे अधिकारियों के लिए शव तक पहुंचना मुश्किल हो गया. बाद में वन रक्षक के शव को जिला अस्पताल ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें: अजमेर पहुंचीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी, कहा, ‘किसी भी सुरक्षा चुनौती ने निपटने के लिए तैयार रहें’

 

Check Also

भूपेश-बघेल-का-तीखा-हमला,-बोले-‘सीजफायर-पर-ट्रंप-की-घोषणा-अपमानजनक…’

भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- ‘सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा अपमानजनक…’

Bhupesh Baghel on Ceasefire: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल …